1.सर्वाधिकार नीति

इस साइट पर दी गई सामग्री को बगैर किसी विशिष्टा अनुमति के किसी भी फार्मेट अथवा मीडिया में नि:शुल्कक दोहराया जा सकता है। यह इस शर्त के अध्य धीन होगा कि सामग्री को विशुद्धता से दोहराया जाये तथा अपमानजनक तरीके से अथवा भ्रामक परिप्रेक्ष्यक में इसका प्रयोग न किया जाए। यदि सामग्री प्रकाशित की जा रही है अथवा दूसरो को जारी की जा रही हो, तो स्रोत की प्रमुखता से पहचान की जानी चाहिए। तथापि, इस सामग्री को दोहराने की अनुमति साइट पर किसी ऐसी सामग्री के लिए लागू नही होगी जिसकी पहचान किसी तीसरे पक्ष के सर्वाधिकार के रूप में स्पेष्टन तौर पर की गई हो। ऐसी सामग्री को दोहराने के प्राधिकार संबंधित सर्वाधिकार धारको से अवश्ये प्राप्तो करने चाहिए।

2.हाइपरलिंक नीति

इस वेबसाइट में बहुत सी जगहों पर, आपको अन्यय वेबसाइट/पोर्टलों के लिंक्सह मिलेंगे। इस लिंक को आपकी सुविधा के लिए रखा गया है। कोयला मंत्रालय लिंक्ड वेबसाइट की विषय/वस्तुस और विश्वकसनीयता के लिए जिम्मे दार नहीं है तथा इनमें व्येक्तय किए गए विचारों का अनिवार्य रूप से समर्थन नहीं करता है। इस वेबसाइट पर लिंक की मौजूदगी या इसकी लिस्टिंसग को किसी भी प्रकार से समर्थन के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। हम यह गांरटी नहीं दे सकते कि ये लिंक्सक पूरे समय काम करेंगे तथा लिंक्डा पेजों की उपलब्धंता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।

अन्य वेबसाइटों/पोर्टलों पर कोयला मंत्रालय की वेबसाइट के लिंक्सक उपलब्ध‍ करवाने के लिए, इस साइट पर किसी वेबसाइट/पोर्टल के हाइपरलिंको को निदेशित करने से पहले पूर्व अनुमति आवश्यइक है। जहां पर लिंक दिया जाना है उन पृष्ठों पर विषय – वस्तुब की प्रकार का उल्लेयख करते हुए jsla[dot]moc[at]nic[dot]in को अनुरोध भेजकर इसके लिए अनुमति तथा हाइपरलिंक की सटीक भाषा प्राप्त की जाए।

3.गोपनीयता नीति

यह वेबसाइट स्वसत: आप से कोई विशेष वैयक्तिजक सूचना एकत्र नही करता है (जैसे नाम, फोन न. अथवा ई-मेल पता) जिससे हम आपकी व्यिक्ति्गत रूप से पहचान कर सके। यदि यह वेबसाइट आप से व्यईक्तिेगत सूचना देने का अनुरोध करता है तो आपको सूचित किया जायेगा कि यह सूचना किस विशेष प्रयोजन के लिए एकत्र की गई है तथा आपकी व्यतक्ति गत सूचना की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जायेंगे।

हम इस साइट पर स्वेनच्छा् से दी गई किसी भी व्यरक्ति्गत पहचान योग्यव सूचना का किसी तीसरे पक्ष (सार्वजनिक / निजी) को विक्रय अथवा आदान प्रदान नहीं करते है। इस वेबसाइट पर दी गई किसी भी सूचना को क्षति, दुरूपयोग, अनाधिकृत पहॅुच अथवा प्रकट करने, जोड़तोड़ अथवा नष्टक होने से सुरक्षित रखा जाएगा।