इस वेबसाइट का डिजाइन, विकास एवं अनुरक्षण कोयला मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।
यद्यपि इस वेबसाइट के विषय वस्तुष की विशुद्धता एवं सामयिकता सुनिश्चिुत करने के लिए सभी प्रयास किए गए है, तथापि इसे किसी विधि वक्तसव्यि अथवा विधिक प्रयोजन के लिए नही माना जाएगा। किसी भी अस्पुष्टेता अथवा शंका के मामले में उपयोगकर्ता को विभाग (गो) तथा/ अथवा अन्य स्रोतों से पुष्टि / जांच करने तथा उपयुक्तग व्याीवसायिक परामर्श लेने की सलाह दी जाती है।
यह मंत्रालय किसी भी परिस्थिवति में इस वेबसाइट के प्रयोग के संबंध में अथवा उससे उत्पऔन्नक आंकड़ो के उपयोग अथवा उपयोग के घाटे के परिणामस्वसरूप किसी भी प्रकार के परिसीमन के बिना अप्रत्ययक्ष अथवा परिणामी घाटे अथवा क्षति अथवा व्यिय, घाटे और क्षति सहित किसी भी व्याय, घाटे अथवा क्षति के लिए उत्तथरदायी नहीं होगा।
इन नियमों एवं शर्तों को भारतीय कानून के अनुसार शासित किया जाएगा अथवा शासित मान लिया जाएगा।इन नियमों एवं शर्तों के अधीन किसी भी विवाद का निपटान भारत के न्यातयालयों के अधिकार क्षेत्र में किया जाएगा।
इस वेबसाइट पर दी गई सूचना में गैर सरकारी/निजी संगठनों द्वारा दी गई सूचना के हाईपरटेक्ट्प लिंक अथवा प्वांाइटर्स शामिल किए जा सकते है। कोयला मंत्रालय इन लिंको एवं प्वांटइटरों को आपकी सूचना एवं सुविधा मात्र के लिए ही प्रदान कर रहा है। जब आप वेबसाइट से बाहर किसी लिंक का चयन करते है तो आप कोयला मंत्रालय के वेबसाइट के बाहर चले जाते है तथा बाहरी वेबसाइट के स्वा मियों/ प्रायोजकों की गोपनीयता एवं सुरक्षा नीतियों के अधीन होते है।
कोयला मंत्रालय हर समय ऐसे लिंक पेजों की उपलब्धमता की गारंटी नही देता है।
								   
                              







                  कोयला मंत्रालय
                  




