
अधिनियम
क्रम संख्या | अधिनियम का नाम |
---|---|
1. | कोयला खान (विशेष उपबंध) अधिनियम, 2015 है। |
नियम
क्रम संख्या | नियम का नाम |
---|---|
1. | कोयला खान (विशेष उपबंध) नियम, 2014 |
2. | कोयला खान (विशेष उपबंध) संशोधन नियम, 2015 है। |
कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत तैयार की गई कार्यप्रणाली के संबंध में आदेश / कार्यालय ज्ञापन का विवरण
क्रम संख्या | आदेश/कार्यालय ज्ञापनसंख्यादिनांकसहित | विषय |
---|---|---|
1 | 13016/9/2014-सीए-III दिनांक 26.12.14 | कोयला खानों / ब्लॉकों के आबंटन/नीलामी के लिए न्यूनतम एवं आरक्षित मूल्य निर्धारित करने की पद्धति। |
2 | 12012/01/2015-सीए-III दिनांक 08.01.16 | सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों को कोयले की बिक्री के लिए कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत कोयला खानों/ ब्लॉकों के आबंटन हेतु अपफ्रंट भुगतान और आरक्षित मूल्य के निर्धारण की पद्धति। |
3 | 13011/3/2017-सीबीए-II दिनांक 22.09.17 | जनहित में अन्त्य उपयोग एवं लागत कुशलता हासिल करने हेतु कोयला खानों की ईष्टतम उपयोगिता हेतु कोयला खान(विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के अंतर्गत आबंटित कोयला खानों से निकाले गए कोयले की उपयोगिता में कोयला ब्लॉक आबंटिती पीएसयू को कुछ छुट प्रदान करने हेतु पद्धति। |
4 | 13011/1/2017- सीबीए-II-पार्ट(1) दिनांक 27.02.18 | कोयला खान (विशेष उपबंध) अधिनियम, 2015 तथा खान एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम, 1957 के आधीन कोयले की बिक्री के लिए कोयला खानों/ ब्लॉकों की नीलामी पद्धति। |
अंतिम बार अपडेट
28/03/2019